Jharkhand dhanbad fire : धनबाद के धनसार आशीर्वाद टावर में गैस सिलिंडर फटने से भीषण आग, 20 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों झुलसे, टावर के तीसरे तल्ले पर शादी समारोह में आग लगने से हुआ हादसा, पुलिस व फायर ब्रिगेड के दल आग बुझाने व बचाव में जुटे, देखें video

राशिफल

धनबाद: धनबाद के धनसर थाना अंतर्गत शक्ति मंदिर के बगल में आशीर्वाद टावर में भीषण आग से लगभग दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लोग झुलस गए हैं. (नीचे भी पढ़े)

मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद सिलिंडर फट जाने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ. आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई. लोगों में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.(नीचे भी पढ़े)

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशीर्वाद टावर की तीसरी मंजिल पर एक विवाह समारोह चल रहा था. उसी दौरान मोमबत्ती से आग लगी जो किसी तरह गैस सिलिंडर तक पहुंच गयी और गैस सिलिंडर में आग लगने के कारण वह फट गया और अचानक चारों ओर आग लग गयी. इस घटना में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. (नीचे भी पढ़े)

घायलों को शहीद निर्मल महतो अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. विदित हो कि इसी के आसपास आरसी हाजरा अस्पताल है, जहां 2 दिन पहले भीषण आग लगने से 5 लोगों की जान चली गई थी. अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है. घटनास्थल पर भाजपा विधायक राज सिन्हा पहुंचे हैं. साथ ही आशीर्वाद टावर से सटे पाटलिपुत्र नर्सिंग होम भी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!