
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2021 के सफल संचालन एवं प्रशासनिक तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी(जोनल एवं स्टैटिक) एवं पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी 16 परीक्षा केन्द्र के लिए 16 स्टैटिक एवं 9 जोनल दण्डाधिकारी सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा 16 पुलिस पदाधिकरी के साथ 02 पुरूष एवं 01 महिला लाठी बल रहेंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें प्रथम पाली ( 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक) प्रश्न पत्र-1 (सामान्य अभिंत्रिकी एवं सामान्य ज्ञान) तथा द्वितीय पाली ( 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक) प्रश्न पत्र -2 (अभियंत्रिकी) की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं है. जिला उपायुक्त ने स्टैटिक दण्डाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि परीक्षा के दिन अपने सम्बद्ध परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटा पूर्व उपस्थित रहेंगे. केन्द पर्यवेक्षक -सह स्टैटिक दण्डाधिकारी की पूर्ण जिम्मेवारी होगी कि परीक्षा केन्द्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल से परीक्षार्थियों का विधिवत चेकिंग (फ्रिस्किंग) करायेंगे. महिला परीक्षार्थियों का (फ्रिस्किंग) महिला पुलिस पदाधिकारी/महिला पुलिस बल से करायेंगे. किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी बिना (फ्रिस्किंग) के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करे यह सुनिश्चित करेंगे. उन्होने फ्लाइंग स्कॉड को भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था के संधारण पर नजर रखने के निर्देश दिए तथा सभी वरीय पदाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर का अधिष्ठापन किया गया है. परीक्षा केन्द्र में किसी परीक्षार्थी को कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित केन्द्राधीक्षक संबंधित थाना में उनेक विरूद्ध एफआइआर दर्ज करेंगे. उपरोक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रातः 5:30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा (दूरभाष संख्या)- 0657-2440111/ 9431301655) सिटी एसपी द्वारा सभी संबंधित थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक को पूरे परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होने कहा कि यदि किसी कारणवश किसी परीक्षा केन्द्र में प्रतिनियुक्त किए गये पुलिस बल ससमय नहीं पहुंचते हैं तो थाना स्तर से पुलिस पदाधिकारी/बल की तैनाती करेंगे. बैठक में जोनल सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भी उनके दायित्यों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में एसपी सिटी के विजय शंकर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशओर लाल, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सीओ मानगो हरीश चंद्र मुंडा, सीओ जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव तथा अन्य सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे .