खबरJharkhand dumka news-10 अप्रैल को झारखंड बंद को लेकर दुमका व पाकुड...
spot_img

Jharkhand dumka news-10 अप्रैल को झारखंड बंद को लेकर दुमका व पाकुड में हुई बैठक,विरोध के डर से सीएम ने रद्द किया दौरा

राशिफल


दुमका: 5 अप्रैल को दुमका के एसपी कॉलेज हास्टल में झारखण्ड यूथ एसोसियेशन के केंद्रीय संयोजक इमाम शफी व छात्र नायक श्यामदेव हेम्ब्रम ,चंदन आनंद व अन्य छात्रों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में इमाम ने एक अप्रैल संथाल परगना बंद के सफल आयोजन के लिए दुमका और संथाल परगना की जनता को धन्यवाद दिया और 10 अप्रैल झारखण्ड बंद के लिए समर्थन मांगा.(नीचे भी पढ़े)

श्यामदेव हेम्ब्रम ने बंद को सफल बनाने का हर संभव कोशिश का आश्वासन दिया और बहुत जल्द बैठक करने की बात कही.वहीं केकेएम कालेज कैम्पस पर छात्र कमल हेम्ब्रम ने छात्रों के बीच एक बैठक की और झारखण्ड बंद को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर मंचन किया गया. विदित हो कि दुमका में सीएम का दौरा होने वाला था. लेकिन छात्र संगटन के बंद के आह्वान के बाद उन्होंने दौरा रद्द कर दिया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!