रांची: मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने बुधवार को रांची प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि बुधवार को पूरी हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने ईडी कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया. पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है.(नीचे भी पढ़े)
तब तक उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रहना होगा. विदित हो कि निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को फरवरी महीने में उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर दो महीने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी. झारखंड के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.