Jharkhand-ED- ईडी ने बड़हरवा केस को टेकओवर किया,मनी लाउंड्रिंग की चल रही थी जांच, सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें

राशिफल

रांची:प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने साहेबगंज जिले के बड़हरवा थाने में दर्ज केस को टेकओवर किया है.ईडी ने बड़हरवा थाना में दर्ज केस के आधार पर बीते अप्रैल माह से प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही थी.इस मामले में ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.ईडी ने अब शंभू नंदन भगत का मोबाइल जब्त कर फोरेसिंक लैब में जांच के लिए भेजा है.वहीं पंकज मिश्रा पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.हालांकि मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.22 जून 2020 को बड़हरवा नगर पंचायत के सैरात (हाट-बाजार) की बंदोबस्ती के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया था.पाकुड़ के रहनेवाले शंभू नंदन भगत ने बड़हरवा थाने में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम,बरहेट के विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 11के खिलाफ दर्ज करायी थी.इस मामले में वायरल हुए एक ऑडियो में आलमगीर आलम,पंकज मिश्रा और शंभू नंदन भगत बातचीत करते दिखे थे.ऑडियो में पंकज मिश्रा और शंभू नंदन भगत के बीच तीखी बहस भी रिकॉर्ड हुई थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!