JHARKHAND ELECTION 2019-भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन शुक्रवार को, युवा मोरचा मोटरसाइकिल रैली में नड्डा का करेंगे स्वागत

राशिफल

भाजपा युवा मोरचा की बैठक में मौजूद तमाम पदाधिकारी.

जमशेदपुर : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोल्हान के दौरे पर 20 सितंबर को आने वाले है. इस दौरान वे जमशेदपुर के भी दौरे पर आयेंगे. 65 प्लस सीटों को झारखंड में जीतने के मुहिम के तहत जेपी नड्डा चाईबासा में 20 सितंबर यानी शुक्रवार को जेपी नड्डा जमशेदपुर में भी रहेंगे. वे यहां प्रबुद्धजनों के साथ बातचीत करेंगे और पार्टी की क्या गतिविधियां और राज्य सरकार के क्रियाक्लापों की जानकारी लेंगे. भाजपा युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में एक बैठक हुई.

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा.

इस बैठक में तय किया गया कि वे लोग सोनारी एयरपोर्ट से जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे और आगे आगे मोटर साइकिल रैली में सभास्थल तक भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को लायेंगे. इस दौरान पार्टी के हरेक कार्यकर्ताओं को इस स्वागत में जुटने की अपील की गयी है. श्री नड्डा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शाम को चार बजे कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले वे चाईबासा में शक्ति केंद्र की बैठक को संबोधित करेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!