रांची : झारखंड सरकार जमशेदपुर और रांची में निजी कंपनियों के माध्यम से बिजली की सप्लाइ करने जा रही है. इसको लेकर झारखंड के दो शहर जमशेदपुर और रांची में प्रयोग किया जा रहा है. अब बिजली वितरण की संपत्तियों का आकलन भी निजी कंपनियों द्वारा ही किया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा बिजली ट्रांजैक्शन एडवाइजरी निजी हाथों में सौंप दी जा रही है. इसके लिए प्रारंभिक चरण पर कदम आगे बढ़ाते हुए रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया गया है. जल्द ही बिजली ट्रांजैक्शन के आकलन का काम निजी कंपनियों को सौंपा जायेगा. वैसे ऐसी व्यवस्था झारखंड के अलावा राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में लागू किया जा चुका है. झारखंड में इस सिस्टम को लागू करने में काफी देर हो गयी. पीपीपी मोड में विद्युत वितरण लाइसेंस मॉडल लागू किया जा रहा है. वैसे झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिला अकेला जिला है, जहां इस तरह के निजी हाथों में बिजली है. एक जिला में दो तरह की बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था है. सरकारी और जुस्को दोनों की बिजली ग्राहक अपने च्वाइस से ले सकते है, जिसकी व्यवस्था सरायकेला-खरसावां जिले में की गयी है. लेकिन जमशेदपुर और रांची में निजी हाथों में झारखंड की सरकारी बिजली सौंप दी जायेगी. इसके अलावा दस पीएचसी को भी निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की गयी है.
jharkhand-electricity-privatisation-जमशेदपुर और रांची में निजी कंपनियां करेगी बिजली की सप्लाइ, सरकार ने बिजली ट्रांजैक्शन एडवाइजर निजी हाथों को सौंपा
[metaslider id=15963 cssclass=””]