
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भाजपा झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा के पश्चिम सिंहभूम जिले के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना ने कईयों को हमसे छीन लिया है. हमारे जुझारू नेता लक्ष्मण गिलुवा भी कोरोना के कारण असमय काल के गाल में समा गए. लक्ष्मण गिलुवा का जीवन गरीब-गुरबा खासकर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा. समाज के हर वर्ग के लिए बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किया. उनका सपना था कि चक्रधरपुर को जिला बनाया जाए. राज्य में जब भी भाजपा की सरकार आयेगी उनका सपना पूरा करने के लिए चक्रधरपुर को अलग जिला बनाया जायेगा. उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले से सबसे ज्यादा हो और मुंडा विधायक जीतकर गये है, लेकिन यहां हो और मुंडा समाज के लोगों को ठग दिया गया है और उनको किसी तरह का प्रतिनिधित्व हो और मुंडा समाज को सरकार ने नहीं दिया. इस मौके पर श्री दास ने स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पुतकर हेंब्रम, जवाहर बानरा, भाजपा नेता , विपिन पूर्ति संजीव पांडे कुलवंत सिंह बंटी, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.