खबरJharkhand-Food-Supply-Department-Secretary-Himani-Pandey-in-Jamshedpur : राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पांडेय पहुंचीं...
spot_img

Jharkhand-Food-Supply-Department-Secretary-Himani-Pandey-in-Jamshedpur : राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पांडेय पहुंचीं जमशेदपुर, कहा-सरकार आपके द्वार सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कल्याणकारी अभियान है-Video

राशिफल

जमशेदपुर : राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पांडेय शुक्रवार को जमशेदपुर के गदड़ा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंचीं. जिले के आला अधिकारियों ने यहां परिसदन में उनका स्वागत किया. यहां उन्होंने मीडिया से इस कार्यक्रम के विषय मे बात की. बातचीत के क्रम में उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को कल्याणकारी बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक अभियान है, जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से तमाम योजनाओं को त्वरित रूप से जनता तक पहुंचाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

श्रीमती पांडेय ने कहा कि साधारण तौर पर सरकारी योजनाओं से लाभुक समय पर नहीं जुड़ पाते, जबकि ऐसे अभियान में सभी शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाते हैं. वहीं विगत दिनों पीडीएस दुकानदारों के द्वारा समय पर राशन आवंटन नहीं होने पर चलाये जा रहे आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2020 के पूर्व से ही यह बैक लॉग चला आ रहा था, इसी के वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई थी. विभाग ने जमशेदपुर के डीलरों को राशन खरीद कर उपलब्ध करवाया है, और आने वाले दिनों मे यह समस्या खत्म हो जाएगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!