
राजमहल : झारखंड के राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण मंडल का निधन हो गया है. वे 65 वर्ष के थे. शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा ले गए जहां से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक ने कोलकाता रेफर कर दिया. रविवार की रात्रि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनका निधन हो गया. निधन की सूचना के बाद समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई. तबीयत खराब होने पर शुक्रवार रात को उसे मालदा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. रविवार को तबीयत बिगड़ी तो उसे बेहतर इलाज करने के लिए एंबुलेंस से कोलकाता ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. अरुण मंडल ने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से किया था. पूर्व विधायक ध्रुव भगत ने उन्हें राजनीतिक पहचान दिलाई थी. उन्होंने अपने जीवन में कई राजनीतिक दलों की सदस्यता ग्रहण की. पहली बार अविभाजित बिहार में 2000 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया. भाजपा का दांव सही रहा तथा अरुण मंडल भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजमहल विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बने. बाद में झारखंड राज्य बनने पर बाबूलाल मरांडी के सरकार बनाने पर उन्हें भाजपा विधायक दल का सचेतक बनाया गया था.