चतरा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शुक्रवार को चतरा के पास इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पूजा- अर्चना की. इटखोरी पहुंचने पर रघुवर दास का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी उत्साहित नजर आए. मंदिर परिसर पहुंचकर पूर्व सीएम ने मां भद्रकाली की पूजा की. इस दौरान उनके साथ चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह व सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास भी शामिल थे. पूजा के दौरान मंदिर के पुजारियों ने पूर्व सीएम रघुवर दास,सांसद सुनील कुमार सिंह व सिमरिया विधायक को आशीर्वाद स्वरुप माता की चुनरी भेंट की.
इस दौरान ऱाष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पंचमुखी हनुमान तथा शनिदेव महाराज के मंदिर मे जाकर पूजा पाठ किया. इसके बाद शिवलिंग महादेव मंदिर जाकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि माता से कामना की गयी है कि प्रदेश व देश को मां भद्रकाली खुशहाल रखे और कोरोना से मुक्ति दिलाए. सांसद सुनील सिंह ने कहा कि 2015 में मां भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूर्व सीएम इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ किया था. इन्हें के कार्यकाल में महोत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ था. इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक किशुन कुमार दास, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता, भाजपा नेता युगल किशोर खंडेलवाल, कालीचरण सिंह, शिव बालक सिंह, शुभम सिंह सतीश सिंह आदि मौजूद थे.