रांची : बिहार के कैमूर जिले से नाबालिग छात्रा के अपहरण के बाद रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा बिहार के कैमूर जिले के चांद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा है . जो बीते 23 मई को अपने दादा के साथ फार्म भरने के स्कूल गयी थी. दादा को कुछ काम आया तो वह काम करने स्कूल से बाजार चले गए. जिसके बाद छात्रा ने स्कूल में फॉर्म भरा और बाजार की ओर निकल गयी. वहीं बीच रास्ते में चांद थाना क्षेत्र के कुड्डी गांव निवासी रामबचन राम का पुत्र रामनिवास राम छात्रा को आटो में जबरन बैठाया और वह चिल्लायी ना इसके लिए उसने छात्रा का मुंह बंद कर दिया. जिसके बाद वह छात्रा को लेकर बिहार से झारखंड के रांची पहुंचा. (नीचे भी पढ़ें)
रांची पहुंचने के बाद उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका मुंह काला कर वहां से फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद छात्रा गुरुवार को रांची से अपने गांव पहुंची. गांव पहुंचकर छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. उसके बाद परिजनों ने महिला थाना भभुआ पहंचकर लिखित शिकायत की. वहीं एफआईआर दर्ज के बाद दुष्कर्म के आरोपी रामनिवास राम को गुरुवार देर रात भभुआ चौक से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाई जाएगी.