अभय तिवारी/गढ़वा: गढ़वा के निजी अस्पताल मे लापरवाही से मौत होने का मामला थम नहीं रहा है. अम्बे सेवा संस्थान के द्वारा एक महिला वैजन्ती देवी का अपेन्डिस का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती किया था लेकिन चिकित्सक की लापरवाही ने महिला की जान ले ली. घटना के बाद निजी क्लिनिक के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए क्लिनिक को सील कर मामले की छानबीन मे जुट गई है.(नीचे भी पढ़े)
परिजनों ने आरोप लगाया की पथरी का ऑपरेशन करने के लिए अम्बे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया था उसके बाद पता चला की मेरी पत्नी इलाज के दौरान मर गई. उसके बावजूद भी लोग रेफर कर रहे थे ज़ब मना किया तो मुझे रूम के अंदर बंद कर दिया गया. ज़ब हंगामा किया तो थाना के लोग मौके पर पहुंच कर मेरी पत्नी के शव को वापस दिया.स्थानीय लोगो का आरोप है की फर्जी अस्पतालों को बंद होना चाहिए.