जमशेदपुर : झारखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाना है. इसके लिए सबको कड़ी मेहनत करना है. सिर्फ आंकड़ों में नहीं बल्कि धरातल पर भी सफाई की बेहतर व्यवस्था होना चाहिए. यह बातें राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहीं. श्री सिंह मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयोजित कोल्हान के क्षेत्रीय कार्यशाला के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यशाला में भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के विशेषज्ञ के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची की मेयर आशा लकड़ा मौजूद थी.
वर्कशॉप का उद्देश्य कैसे फिर से 2020 के सर्वेक्षण में झारखंड को अव्वल लाया जाए. साथ ही साथ किस तरीके से स्वच्छता सर्वेक्षण का अभियान चलाया जाए. उसको लेकर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था जहां ओडीएफ जिलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शाथ ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को ओडीएफ प्लस प्लस आने के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यशाला में पूरे राज्य के 52 निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सफाई के लिए बेहतर काम करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश चौधरी को सम्मानित भी किया गया.