Jharkhand giridih – रोटरी गिरीडीह का सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप संपन्न, अमेरिका से आई 18 डॉक्टरों की टीम ने किया 71 लोगों का प्लास्टिक सर्जरी

राशिफल

गिरीडीह : रोटरी गिरीडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप में अमेरिका के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से आए विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ टॉम गैम्पर, डॉ जोनाथन ब्लैक, डॉ ब्रेंट डीबोर्ज, डॉ सहनोन कुरुविला सहित 18 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा कुल 71 लोगों का प्लास्टिक सर्जरी किया गया. जिसमें सर्वाधिक बच्चों एवं महिलाओं की सर्जरी की गई, इसमें कटे होंठ, जलने से विकृत अंगों एवं टेढ़े मेढ़े अंगों का सफल ऑपरेशन कर ईलाज किया गया. कैंप के सातवें दिन एक समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिका से आए डॉ टॉम कैम्पर एवं उनकी पूरी टीम को रोटरी गिरीडीह द्वारा सम्मानित करने हेतु रात्रि भोज का आयोजन किया गया, जिसमें पुष्पगुच्छ एवं उपहार स्वरूप मधुबनी चित्रकारी देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ टॉम कैम्पर ने कहा कि उन्हें गिरिडीह से काफी लगाव है, वे 1989 में पहली बार गिरीडीह में प्लास्टिक सर्जरी कैंप में आए थे, उसके बाद आज तक वे 14वीं बार गिरिडीह में आ चुके हैं और उन्होंने कहा कि आगे भी हमारी टीम गिरीडीह में आकर अपनी चिकित्सीय सेवा देती रहेगी. (नीचे भी पढ़ें)

इस पूरे कैंप के सफल आयोजन में रोटरी के अध्यक्ष डॉ मो आजाद, सचिव अमित गुप्ता, कैंप संयोजक प्रदीप डालमिया, सुभाष घोष, नबीन सेठी, प्रमोद कुमार, राजेश जालान, उत्तम दत्ता, मनीष केडिया, सारंग केडिया, शरद रूंगटा, रवि बगड़िया, रोहित जैन, राजेंद्र भारतिया, राजेंद्र बगड़िया, प्रमोद अग्रवाल, गुणवंत सिंह, शंभू जैन, दिलीप जैन, उत्तम दत्ता, संतोष गोयनका, विकास बगड़िया, मयंक राजगढ़िया, चरणजीत सिंह, डॉ विनय गुप्ता, डॉ विकास माथुर, डॉ राम रतन केडिया, डॉ अमित गोंड, डॉ एस बी चौधरी, डॉ तारकनाथ देव, राजन जैन, विजय सिंह, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप जैन, प्रभाष दत्ता, लक्खी गौरीसरिया, अजय बगड़िया, आशीष तर्वे, संजय शर्मा, मनीष तर्वे, संतोष अग्रवाल, पियूष मुसद्दी, गुरुप्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश डोकनिया, मंजीत सिंह, जगजीत कौर, रोहित श्रीवास्तव, डॉ शालिनी खोवाला, स्नेह सेठी, उर्मि दत्ता, छवि अग्रवाल, नेहा राजगढ़िया, श्रृष्टि झुनझुनवाला, दिव्या अग्रवाल, साक्षी जालान, कृतिका, इंट्रेक्ट क्लब ऑफ कार्मेल स्कूल के बच्चों, स्कॉलर बीएड कॉलेज के छात्रों एवं रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सभी कर्मियों अहम योगदान रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!