गिरिडीह: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही 4 दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन के अनुष्ठान का समापन विधिवत रूप से हुआ. मौके पर गिरिडीह शहर के विभिन्न प्रमुख एवं वर्षों को पुराने छठ घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने पहुंचकर अस्ताचलगामी भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. गिरिडीह के पुराने छठ घाट जो अरगाघाट में अवस्थित है वहां पर हमेशा की तरह सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली.(नीचे भी पढ़े)
जहां बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न इलाकों के बड़ी संख्या में छठ व्रतियों के साथ उनके परिजन मित्र सगे संबंधियों ने छठ घाट पर पहुंचकर छठ व्रतियों के पूजा अनुष्ठान में अपना सहयोग दिया तथा स्वयं भी भगवान भास्कर के नमन करते हुए अर्घ्य दिया. मौके पर गिरिडीह नगर थाना प्रभारी आर चौधरी यातायात निरीक्षक प्रेम रंजन उरांव तथा महिला थाना प्रभारी अपने पूरे दलबल के साथ व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आए.