Jharkhand giridih cpi ml : गिरिडीह भाकपा माले की बैठक में पटना महाधिवेशन को सफल बनाने पर विचार, बैठक में गिरिडीह में बढ़ती अपराध पर चिंता, आंदोलन की चेतावनी, देखें video

राशिफल

गिरिडीह : भाकपा माले की गिरीडीह विधानसभा क्षेत्र स्तरीय जीबी की हुई बैठक में आगामी 15 से 20 फरवरी तक पार्टी के पटना महाधिवेशन को सफल बनाने पर चर्चा हुई. पार्टी के गिरिडीह विधानसबा क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कमेटी के प्रीति भाष्कर, श्रीरामपुर के सनातन साहू व सोनू रवानी ने माले के कार्यों की विस्तार से चर्चा की. (नीचे भी पढ़ें)

श्री सिन्हा ने गिरीडीह में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन पर नियंत्रण नहीं कर पाने का गिरीडीह जिला प्रसाशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वारदातों पर जल्द रोक नहीं लगी तो पार्टी पूरे विधानसभा क्षेत्र में उग्र आंदोलन शुरू करेगी. मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी सदस्य उज्ज्वल साव ने विधानसभा क्षेत्र में माले संगठन को बढ़ाने पर बल दिया. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक में सनातन साव, नासिर शेख, संजय यादव, सोनू रवानी, सरफराज अंसारी, नौशाद शेख, शमीम मिर्जा, गुड़िया देवी, लालिता देवी, सूर्यकांति देवी, तरवा देवी, निमिति वर्मा, मनवा देवी, पेरिया देवी, रानी देवी, संगीता देवी, सोनिया देवी, सुमिंद्रा देवी लिलिया देवी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!