Home खबर

Jharkhand giridih free surgery camp : गिरिडीह कैंप में 13 मरीजों की कराई गई निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी, रोटरी क्लब ने आयोजित किया है सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन

गिरिडीह में सात दिवसीय फ्री प्लास्टिक सर्जरी कैंप चल रहा है. शिविर में अमेरिका से आयी डॉक्टरों की टीम पांच दिनों में 47 लोगों का कर चुकी है ऑपरेशन

गिरिडीह : गिरिडीह रोटरी क्लब के सौजन्य से यहां चल रहे निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप के पांचवें दिन बुधवार को डॉक्टरों की टीम ने कुल 13 लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की. अमेरिका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से आये विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ टॉम गैम्पर, डॉ जोनाथन ब्लैक, डॉ ब्रेंट डीबोर्ज, डॉ सहनोन कुरुविला सहित डॉक्टरों की 18 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों की प्लास्टिक सर्जरी की. इस कैंप में अभी तक कुल 47 लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है. (नीचे भी पढ़ें)

कैंप के सफल आयोजन में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ मो आजाद, सचिव अमित गुप्ता, कैंप संयोजक प्रदीप डालमिया, सुभाष घोष, राजेंद्र बगड़िया, नवीन सेठी, प्रमोद कुमार, उत्तम दत्ता, लखी गौरीसरिया, शंभू जैन, पीयूष मुसद्दी, दिलीप जैन, चरणजीत सिंह, डॉ तारकनाथ देव, डॉ विनय गुप्ता, शंभू जैन, आशीष तर्वे, देवेंद्र सिंह, सारंग केडिया, संजय शर्मा, संतोष अग्रवाल, पवन संघई, मनीष तर्वे, मंजीत सिंह, जगजीत कौर, कृतिका भारतिया, स्नेह सेठी, इंटरैक्ट क्लब ऑफ कार्मेल स्कूल के बच्चों ने अहम भूमिका निभायी.

telegram Sharp Bharat टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version