गिरिडीह : गिरिडीह के पीरटांड थाना के पालगंज हेठजोला में बीती रात शराबी बेटे ने टांगी से काटकर अपनी मां की जान ले ली. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रदीप साव नशे की हालत में अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करता था और बीती रात भी शराब पीने के लिए मां से पैसे मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर प्रदीप ने गुस्से में घर में रखी टांगी से मां पर वार कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी.(नीचे भी पढ़े)
डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार और पीरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरुआ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप शराब का आदी हो चुका था और शराब पीने के लिए मां से पैसे मांगता था. घटना वाले दिन भी आरोपी नशे में था और मां से पैसों की मांग कर रहा था. मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद प्रदीप ने मां को मार डाला.