Jharkhand Giridih news : इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने कैंसर को मात देने वाले व्यक्ति को दिया पिको इंटरलॉक मशीन

राशिफल

गिरिडीह: वर्ल्ड कैंसर डे पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह के द्वारा एक कैंसर से ठीक हुए व्यक्ति मोहम्मद इदरीस को रोजगार के लिए एक पिको और इंटरलॉक मशीन दिया गया. मशीन प्राप्त कर मोहम्मद इंद्रिस ने क्लब के प्रति आभार प्रकट किया एवम क्लब की सदस्याओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पिछले दो वर्षों से कोरोना काल में बहुत की खराब समय बिताया है.(नीचे भी पढ़े)

उसने धन्यवाद देते हुए कहा कि आशा है कि इस मशीन से जीविकोपार्जन कर वे आर्थिक स्थिति को सुधार सकें. इस कार्य को क्रियान्वित करने में पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद का विशेष योगदान था. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रेखा तर्वे ट्रेजरर हेमा दत्ता और क्लब सदस्य नौशबा अहमद आदि मौजूद थीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!