गिरिडीह: भाकपा माले के बैनर तले शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी पंचायत भवन के समक्ष एक पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बैठक में आम लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं उठायी.इस दौरान पंचायत सेवक द्वारा कुछ गरीबों से पीएम आवास के दिलाने के नाम पर पैसा उगाही करने की भी बात सामने आई.(नीचे भी पढ़े)
माले ने आवास के नाम पर लिया गया पैसा वापस करने, पंचायत क्षेत्र में पानी, सड़क, राशन, चिकत्सा, शिक्षा आदि की व्यवस्था में सुधार करने सहित ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के दौरान जनता से लिए गए आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.साथ ही, क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए विधायक- सांसद सहित सरकारों को भी निशाने पर लिया. पार्टी की ओर से पंचायत के सभी गांव- टोलों में मेहनतकशों का संगठन निर्माण कर संघर्ष शुरू करने का आह्वान किया गया.