Jharkhand Giridih news- रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में प्लास्टिक सर्जरी कैंप शुरू, 70 मरीजों का होगा ऑपरेशन

राशिफल

गिरिडीह: रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में प्लास्टिक सर्जरी कैंप की शुरुआत शनिवार 4 फरवरी से शुरु हुई. यह शिविर 10फरवरी तक चलेगा. शिविर में पहले दिन अमेरिका के यूनिवर्सिटी आफ वर्जिनिया से आए प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ टॉम कैम्फर, डॉक्टर जॉन समेत 18 सदस्यीय टीम ने 70 मरीजों को चयन किया. इन 70 मरीजों की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. सभी मरीजों का छह दिनों के अंदर रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आपरेशन किया जाएगा.(नीचे भी पढ़े)

कैंप के सफल संचालन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो. आजाद, सचिव अमित गुप्ता, सुभाष घोष, प्रदीप डालमिया, राजेश जालान, उत्तम दत्ता, राजन जैन, सारंग केडिया, डॉ विनय गुप्ता, डॉ राम रतन केडिया, डॉ विकास माथुर, डॉ एसबी चौधरी, डॉ तारक नाथ देव, शरद रूंगटा,रवि बागेडिया, नबीन सेठी, राजेंद्र भरतिया, मनीष केडिया, अमित डे, प्रमोद कुमार, संजय शर्मा, संतोष गोयनका, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, चरणजीत सिंह, स्नेह सेठी, नेहा राजगढ़िया, रिंकी भारतिया, दिलीप जैन सहित कार्मेल स्कूल की छात्र-छात्राएं एवं रोटरी अस्पताल के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!