Jharkhand giridih principals conference : विद्या विकास समिति के प्रधानाचार्य सम्मेलन में नयी शिक्षा नीति पर चर्चा, वक्ताओं ने नयी शिक्षा नीति को विद्यार्थियों के लिए बताया वरदान

राशिफल

गिरिडीह : जिले के बरगंडा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को झारखंड विद्या विकास समिति की ओर से आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने 34 वर्ष बाद शिक्षा नीति में आये बदलाव की चर्चा करते हुए नयी शिक्षा नीति को विद्यार्थियों के लिए वरदान बताया गया. (नीचे भी पढ़ें)

आरंभ में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री ब्रह्मा जी राव ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती, भारत माता एवं ओम पर पुष्पार्चन कर सम्मेलन की शुरुआत की. विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज और चयन परीक्षा में सर्वाधिक बच्चों की उपस्थिति हेतु हजारीबाग विभाग के बरगंडा गिरिडीह के प्राचार्य शिव कुमार चौधरी और हजारीबाग के प्राचार्य दिनेश मिश्र को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही इन दोनों परीक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रदान किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, सचिव नकुल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार एवं समस्त पूर्णकालिक लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!