Jharkhand giridih: गिरिडीह में जयंती पर याद किए गए संत रविदास, गुरु रविदास आश्रम में गिरिडीह विधायक हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि

राशिफल

गिरिडीह : रविवार को गिरिडीह में संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम सह मंदिर गांधीनगर बनियाडीह में प्रमिला मेहरा के नेतृत्व में संत रविदास की जयंती समारोह बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस जयंती समारोह में गांधीनगर बनियाडीह, प्रेमनगर, कोपा एवं इस क्षेत्र के तमाम रैदास भक्तों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस जयंती समारोह को सफल बनाया. इसके अलावा इस कार्यक्रम में गिरिडीह विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुदीव्य कुमार सोनू मुख्य रूप से उपस्थित हुए और रैदास जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस कार्यक्रम में दिन भर भंडारे का भी आयोजन किया गया एवं पारा शिक्षक लालो भगत के नेतृत्व में यहां दिनभर पूजन पाठ, भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के युवकों एवं नव युवतियों का विशेष रूप से तन मन धन से सहयोग किया. (नीचे भी पढ़ें)

समाजसेवी प्रमिला मेहरा ने इसके लिए सबों को हृदय से आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम के बाद विधायक सुधीर कुमार सोनू ने कहा के संत शिरोमणि गुरु रैदास जो कबीरदास और तुलसी दास जैसे संतों की श्रेणी में माने जाते थे और समाज को एक नई दिशा और चेतना जगाने का काम किया. इस कार्यकर्म में योगेश, गिरेन्द्र यादव, कुमार गौरव, नारायण दास, सुशील दास, जे एम एम जिला अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित हुए. साथ अभय सिंह टूनना सिंह ,पप्पू सुलेमान, जमुनी देवी, छबीला देवी, आशा देवी, बेजू दास, पूजा मंडली में किशोरी दास, सरयू राय, भोला दास, पुरन तुरी, घनश्याम पंडित, लालमोहन दास, हेमलाल भगत, उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!