Jharkhand giridih Shanti smiti meeting : गिरिडीह में रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर उपायुक्त ने शांति समिति के साथ की बैठक, जुलूस की निगरानी होगी ड्रोन से, हुड़दंगियो पर रहेगी नजर, बवाल किया तो होगी कार्रवाई

राशिफल

गिरिडीह : आगामी रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी। जिनमें दिनेश यादव, जामु सरदार, राजेंद्र यादव, उस्मान, विजय, फरीद, सईद, राजकुमार पाण्डेय, अबुल कलाम, बाबुल गुप्ता आदि सदस्यों ने अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर रामनवमी और रमजान त्योहार को सफलता पूर्वक संपन्न कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जुलुस के साथ जेनेरेटर एवं लाइट की व्यवस्था रहें तथा ड्रोन से पूरे जुलूस की निगरानी हो। जुलूस के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था रहें। जुलूस की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाय। (नीचे भी पढ़े)

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि रविवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर की गई तैयारियों तथा दिशा-निर्देशों से शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। इस दौरान पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों में जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों और आम जनों का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी दृष्टिकोण के साथ हमने शांति समिति के सदस्यों से रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की। उन्होने कहा कि आज की बैठक में शांति समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझाव को जिला प्रशासन ध्यान में रखते हुए आगे की कार्यों को करेगी तथा विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पेयजल एवं बिजली संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय की सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा। इसके अलावा त्यौहार के दौरान जुलूस का पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि शांति समिति के सदस्यों में से 19 मित्रों को चिन्हित किया गया है जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया है कि इस समय के अनुसार अपने जुलूस को निकालेंगे तथा निर्धारित रूट के अनुसार ही जुलूस को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क विभाग के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक संदेश का फैलाव ना हो सके। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनायें। इसके अलावा उपायुक्त ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था संधारण का कार्य पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था से सम्बंधित छोटी-बड़ी सभी घटनाओं के बारे जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब सूचना देते रहेंगे। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को रामनवमी जुलुस निकाले जाने के दौरान बिजली के लटकते तार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स यथा फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि अकाउंट्स पर विशेष निगरानी रखेंगे और इनके एडमिन के साथ बैठक कर सारी बातें क्लियर कर लेंगे ताकि किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक संदेश का फैलाव ना हो। साथ ही पर्व के दिन फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, पेयजल विभाग और नगर निगम के पदाधिकारी पूर्ण रूप से सतर्क रहेंगे। उत्पाद अधीक्षक अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखेंगे। (नीचे भी पढ़े)

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा जो भी बातें सामने आ रही है, उसका समाधान संबंधित पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा। रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रामनवमी और रमजान का त्योहार महत्वपूर्ण है, इसलिए बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तैयारी होती है, जिला प्रशासन और पुलिस अपना कार्य करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी कार्य तभी सफल होगा जिसमें आम लोगों का सहयोग मिलेगा। आगामी त्योहारों में सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि त्यौहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। सभी जुलूस अपने निर्धारित समय पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि अश्लील गाने तथा डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक शांति समिति में एक सदस्य को अश्लील गानों तथा डीजे पर निगरानी रखनी चाहिए ताकि पर्व को सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके। बैठक में दिनेश यादव ने कहा कि शांति समिति के सदस्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। बिजली और पानी की व्यवस्था रहें । बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्य बाबुल गुप्ता ने कहा कि अखाड़ा समय पर चौक पर पहुंचे और समय पर निकल जाय। (नीचे भी पढ़ें)

राजेंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाइट, पेयजल और बिजली की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो। निर्भय सिंह (मंगरूडीह) ने कहा कि बरवाडीह में अखाड़ा के लिए मंच तैयार किया जाय। ताकि सफलतापूर्वक रामनवमी का पर्व संपन्न कराया जाय। उस्मान ने कहा कि पचंबा में जो मंदिर और मस्जिद है, वहां पर लाइट की पूर्ण व्यवस्था हो, डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध हो। सईद ने कहा कि जिले में जो उपद्रवी लोग है, उनको शांति समिति के सदस्य ही चिन्हित करें। जिला प्रशासन और पुलिस अपना कार्य कर रही है। सभी को मिलकर काम करना होगा। अबुल कलाम ने कहा कि जुलुस अपने निर्धारित शेड्यूल के साथ चलें और समय से निकल जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ/सीओ, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्यगण व अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!