Jharkhand giridih sports : गिरिडीह स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल आरंभ, पहले दिन फुटबॉल व भाला फेंक प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित

राशिफल

गिरिडीह : गिरिडीह नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का विनोभा भावे विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य रंजीत राय व क्रीड़ा भारती के अमित स्वर्णकार ने फीता काटकर उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)

गिरिडीह स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न भागों से आये खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं बताया गया कि आज फुटबॉल एवं भाला फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. फुटबॉल में गिरिडीह प्रखंड प्रथम व द्वितीय पीरटांड़ प्रखंड की टीमें रहीं. बुधवार को दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. आयोजन के विजेता प्रतिभागियों को आगत अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जएगा. मौके पर लंबोदर कुमार, सत्यम कुमार, चंचल कोशक, प्रेमजीत कुमार, सुभाष कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!