गिरिडीह : मोंगिया स्टील की ओर से जनबाद, उदनाबाद में वॉलीबॉल अकादमी की शुरुआत की गयी. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ सम्मानित अतिथियों गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, प्रमुख पुनम देवी एवं मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने एकेडमी का उद्घाटन किया. इस दौरान झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 80 बच्चों ने चयन के लिए प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया. (नीचे भी पढ़ें)
सनद रहे कि मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में शुरुआती दौर में 30 से 40 खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा, जिनके रहने खाने, पढाई एवं उच्च स्तरीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी. बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक शुभांकर चक्रवती प्रशिक्षण देंगे. (नीचे भी पढ़ें)
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इसे गिरिडीह वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया क्योंकि झारखंड के इस छोटे से जिले में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल अकादमी की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि अकादमी वॉलीबॉल खिलाड़ियो के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि मोंगिया स्टील ने न केवल उद्योग के जरिये लोगों को रोजगार दिया, बल्कि सामाजिक दायित्व का निर्वाह भी बखूबी कर रहे हैं. इसमें वॉलीबॉल नेशनल अकादमी सर्वोपरि है.(नीचे भी पढ़ें)
मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल के अध्यक्ष सह मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने इसे अपना पुराना सपना साकार होना बताया. उन्होंने कहा कि विगत टोक्यो ओलंपिक में देश की टीम के शामिल नहीं हो पाने के बाद उन्होंने ठान लिया था कि गिरिडीह अंतराष्ट्रीय स्तर का वॉलीबाल अकादमी की स्थापना करूंगा. उन्होंने कहा कि अकादमी में चयनित बच्चों के खेल ही नहीं, बल्कि उनकी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान रका जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में इस अकादमी के प्रशिक्षु अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करेंगे.