Jharkhand giridih news-गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा ने निकाली शोभा यात्रा, समारोह 13 फरवरी तक चलेगी

राशिफल

गिरिडीह: गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा की ओर से तैलिक तरुण संघ, साहू विकास समिति पचंबा के निर्देशन में समाज के कुलदेवता नायक बाबा का पूजन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह 9 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी. समारोह की शुरुआत शोभायात्रा से की गई. शोभा यात्रा साहू धर्मशाला पेठियाटांड से प्रारंभ होकर पूरे पचंबा शहर होते हुए पूजन स्थल पर पहुंची. शोभा यात्रा में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. शोभा यात्रा का नेतृत्व मुकेश साहू, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, संजय साहू बबलू ने किया. (नीचे भी पढ़ें)

शोभायात्रा के दौरान गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष बाल गोविंद साहू, महासचिव धर्म प्रकाश, पूर्व कोडरमा जिला परिषद अध्यक्षा शालिनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, संगठन सचिव देवेंद्र गुप्ता, राजनीतिक चेतना मंच के अध्यक्ष सह मुखिया शिवनाथ साहू, सत्य प्रकाश साहा, मनीष गुप्ता ने भाग लिया. तैलिक तरुण संघ के अध्यक्ष मोहित प्रसाद महतो, साहू विकास समिति के अध्यक्ष अनूप साव, सचिव शंकर साव की देखरेख में शोभा यात्रा निकाली गई. जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने कहा कि हमारे कुलदेवता नायक बाबा के पूजन समारोह की शुरुआत हुई है, और पूरा वातावरण भक्तिमय है. 13 फरवरी को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि प्रत्येक 5 वर्ष में नायक बाबा की पूजा होती है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. कार्यक्रम की सफलता में चंदन साव, अमित साव, गोपाल साहू, अरविंद साहू, कृष्णा प्रसाद साहू, अशोक साहू दीपक साहू, दिलचंद साव, राज किशोर साहू, रोहित कुमार, विनोद साव, अजय साव, मोहन साव का योगदान रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!