

रांची : झारखंड के कोडरमा-गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर बुधवार की अहले सुबह बड़ा हादसा हुआ है. गुरपा स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है और इसके दो दर्जन डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि कई डब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. (नीचे देखे पूरी खबर और वीडियो और ट्रेन रद्द और डाइवर्ट की सूची )

इस घटना के कारण हावड़ा-दिल्ली मेल लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. हादसे के कारण रेलवे की ओवरहेड तार भी टूट गई है. घटना सुबह 6:24 मिनट की है. धनबाद रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी हुए हैं. इस बाबत धनबाद, गोमो और गया से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. इस घटना के कारण करीब नौ से अधिक ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है जबकि गया की ओर होते हुए जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. आसनसोल गया ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. करीब नौ ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है. (नीचे देखे ट्रेन डाइवर्ट और रद्द होने की सूची )
