जमशेदपुर : जमशेदपुर में पानी को लेकर कोहराम मचा हुआ है. पिछले दिनों जहां मानगो नगर निगम क्षेत्र के लोग पानी को लेकर त्राहिमाम में थे और लोगों ने आजिज होकर पीएचडी कार्यालय और नगर निगम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पानी आपूर्ति बहाल किया गया था. वहीं अब बागबेड़ा इलाके में पानी को लेकर घोर हाहाकार मचा हुआ है. जहां मोटर जल जाने के कारण करीब पन्द्रह सौ लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. वहीं विभाग द्वारा पुराने मोटर को रिपेयरिंग करने की बात कही जा रही है, लेकिन पानी कबतक उपलब्ध हो सकेगी ये बतानेवाला कोई नहीं.
इधर आदित्यपुर का भी कमोवेश यही हाल है. जहां निजी कंपनी द्वारा खुदाई के दौरान मेन लाइन का पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इधर विभाग की ओर से कंपनी को अविलंब मेन लाइन दुरुस्त कराने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही चेतावनी दिया गया है कि अगर कंपनी द्वारा रिपेयरिंग नहीं कराया जाता है तो कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल आदित्यपुर में भी हजारों घरों में पानी की सप्लाई बंद है. और लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. वैसे लचर हो चुके व्यवस्था का खामियाजा मानगो, बागबेड़ा और आदित्यपुर की बड़ी आबादी को उठाना पड़ रहा है.