रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौत के बाद सरकार सदमे में है. झारखंड सरकार ने उनके निधन को लेकर राजकीय शोक की घोषणा की है. 2 दिनों का राजकीय शोक होगा. गुरुवार यानी 6 अप्रैल और शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को राजकीय शोक घोषित की गई है. 6 अप्रैल यानी गुरुवार को सभी सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. सभी तरह के राज्य सरकार के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. राजकीय शोक के दौरान सारे सरकारी भवनों में लगने वाले राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को आधा झुकाने को आदेश दिया गया है. इस बीच 6 अप्रैल गुरुवार को ही कैबिनेट की मीटिंग शाम 4:00 से बुलाई गई थी. लेकिन इस कैबिनेट की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी कैबिनेट के हिस्सा थे जिनका निधन के बाद यह फैसला लिया गया. आपको बता कि नहीं कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनको एयरलिफ्ट कर चेन्नई भेजा गया था.