रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनू ने राजभवन में आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय,झुंझुनू अपने स्थापना काल से ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व लक्ष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध है.विश्वविद्यालय विश्व में तेजी से उभरती हुई औद्योगिक जरूरतों एवं शोध संबंधी आवश्यकतों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान सुलभ कराने की दिशा में प्रयासरत है.उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही किसी भी देश व समाज की उन्नति संभव है,शिक्षा ही एक विकसित समाज की नींव होती है.(नीचे भी पढ़े)
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपनी कार्यशैली से देश के अन्य निजी विश्वविद्यालयों को यह भी संदेश देता है कि शिक्षण संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा सुलभ कराने के प्रति पूर्णत:समर्पित रहना है.उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा और विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है.राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा झुंझुनू के ग्रामीण क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय को खोलने की उनकी अवधारणा की सराहना करता हूं.इस विश्वविद्यालय द्वारा मेधावी छात्राओं के लिए शैक्षणिक शुल्क में शत-प्रतिशत और प्रत्येक छात्रा को 75फीसदी शुल्क में छूट देना बहुत ही प्रशंसनीय है.यह महिला शिक्षा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नेक पहल है.राज्यपाल ने कहा कि डॉ. विनोद टिबड़ेवाला के कुशल नेतृत्व में इस विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा इस विश्वविद्यालय को एक शोध उन्मुख विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में सतत प्रयास किये जा रहे हैं. छात्रों को प्लेसमेंट सेल के जरिये रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है.