
जमशेदपुर : गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर जमशेदपुर के जुगसलाई स्टेशन रोड गुरूद्वारे में जपजी साहिब क्विज प्रतोयोगिता का आयोजन किया गया. इसके विजेताओं को शनिवार एक समागम में सम्मानित गया. इस लिखित प्रतोयोगिता में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. विजेताओं को जुगसलाई स्टेशन रोड के प्रधान महेन्द्रपाल सिंह तथा महासचिव कमलजीत सिंह ने किया. प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सतबीर कौर, दूसरा ओंकारदीप कौर तथा तृतीय संयुक्त रूप से स्वर्ण कौर और भूपिंदर कौर को दिया गया. जुगसलाई स्टेशन रोड गुरूद्वारे में 9 नवंबर से गुरप्रताप सिंह द्वारा गुरु नानक देव जी की शाह रचना जपजी साहिब का अर्थ और शुद्ध उच्चारण की प्रस्तुति की गयी थी. इस दौरान गुरुवाणी पाठ बोध समागम में शुद्ध पाठ की शिक्षा दी गई थी. इसी समागम के तहत एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया.