Jharkhand health good news – कुदरत का करिश्मा, झारखंड की महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

राशिफल

अनिल कुमार / बोकारो : भगवान भी कैसा-कैसा चमत्कार करता है एक झरिया की महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. बोकारो के चास स्थित मुस्कान अस्पताल में एक महिला ने दो बेटी एक बेटा का को जन्म दिया है. महिला का ऑपरेशन करके तीनों बच्चों का जन्म हुआ है. मां के साथ बच्चे भी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. बच्चे के पिता विवेक साहू झरिया का मानबंद के रहने वाले है.

माता का नाम प्रियंका कुमारी बताया जाता है. दोनों की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. मुस्कान अस्पताल के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे के माता-पिता झरिया से हमारे अस्पताल पहुंचे थे. बच्चे की मां का अल्ट्रासाउंड करने के बाद पता चला कि मां के गर्भ में तीन बच्चे पल रहे हैं. जिसको लेकर मुस्कान अस्पताल की ओर से एक टीम का गठन किया गया. जिसमें डॉक्टर एससी मुंशी, रविंद्र वर्मा और डॉ उषा शामिल किया गया. उसी टीम ने ऑपरेशन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

महिला को 10 मार्च को भर्ती किया गया था. बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, इसलिए एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था फिलहाल सब ठीक है और इनको डिस्चार्ज किया जा रहा है. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मां का ऑपरेशन और बच्चों का इलाज आयुष्मान भारत के माध्यम से किया गया है. इसके पहले इस प्रकार का ऑपरेशन नही किया गया था और ना ही इस प्रकार का आयुष्मान के तहत इलाज किया गया था. मामला चैलेंजिंग था. डॉक्टर उषा सिंह ने बताया कि दंपति आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थे. आयुष्मान के कारण उनका इलाज संभव हो पाया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!