
जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को ‘निष्ठा स्वास्थ्य संपर्क’ एप को लॉन्च किया है. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने के बाद लोगों में शारीरिक या मानसिक रोग से ग्रसित होने की सूचना आ रही थीं, ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही थीं, जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पहल करते हुए यूएसएड (USAID)की सहयोग से “निष्ठा स्वास्थ्य संपर्क” ऑनलाइन एप्प का शुभारंभ किया गया.इसके द्वारा पोस्ट कोविड मरीजों को निःशुल्क टेलीमेडिसिन की सुविधाएं प्रदान की जाएगी और टॉल फ्री नम्बर 07314821385 के माध्यम से चिकित्सीय सहायता दी जाएगी. इस एप के तहत कोई भी मरीज ऑनलाइन एप नहीं तो टॉल फ्री नम्बर से संपर्क कर घर बैठे ही सहायता ले सकते हैं. इस एप को पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]