रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक किया. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य में बढ़ते मामले और सरकार की तैयारियों से अवगत कराते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को बताया कि वर्तमान में राज्य में 51 कोविड के मरीज है, जो हल्के लक्षण के पाए गए है और होम आइसोलेशन में ही इलाजरत हैं. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और नजर रखी हुई हैं. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोविड वैक्सीन, ब्लड सेपरेशन मशीन समेत अन्य संसाधनों का आग्रह किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमें कहा गया कि 9 अप्रैल को सभी डीसी, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों और प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. 10 और 11 अप्रैल को सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉकड्रील किया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें)
राज्य में कोविड टीकाकरण की समीक्षा का निर्देश दिया गया. सभी जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड की उपलब्धता, मेडिसिन की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की समीक्षा की जायेगी. राज्य के प्रत्येक अस्पताल में मानवबल, चिकित्सकों की उपलब्धता और पारा मेडिकल कर्मियों की उपलब्धता की समीक्षा की जायेगी. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड के तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के समक्ष कई मांगें रखी, जिसमें उन्होंने सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. (नीचे भी पढ़ें)
बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ब्लड सेपरेशन मशीन की अधिस्थापना की मांग की. इसके अलावा आइसीएमआर से खूंटी, लोहरदगा, कोडरमा और पाकुड़ में कोविड जांच हेतु आरटीपीसीआर लैब की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया गया. इसके अलावा धनबाद और जमशेदपुर में नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज हेतु आग्रह किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पीएसए प्लांट के रख रखाव और मैन पावर को एनएचएम की राशि से निर्गत करने का आग्रह किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से झारखंड को 50 हजार कोविड वैक्सीन देने का आग्रह भी किया.