खबरJharkhand health minister objection - बकोरिया कांड में सीबीआई की चार्जशीट पर...
spot_img

Jharkhand health minister objection – बकोरिया कांड में सीबीआई की चार्जशीट पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जतायी आपत्ति, कहा-हम पीड़ित परिवार के साथ, मामले में आगे कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी, सत्य की जीत होगी

राशिफल


जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पलामू के बकोरिया कांड में हुए कथित पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में 10 निर्दोष व्यक्तियों एवं बच्चों की हत्या के दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कांड में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट फाइल करना गंभीर मामला है, इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सिर्फ एक तरफा काम करती हैं तथा विपक्षी लोगों के विरुद्ध ही कार्रवाई करने में सक्षम है. इस कांड में दर्जनों गवाहों द्वारा गवाही दिए जाने तथा फॉरेंसिक फोटोग्राफिक्स एवं अन्य प्रकार के सबूत उपलब्ध होने के बावजूद क्लोजर रिपोर्ट समर्पित किया जाना सीबीआई के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता हैँ. उन्होंने कहा कि इस सत्य की लड़ाई में हमारा पूर्ण समर्थन पीड़ित परिवारों के साथ रहेगा, मुझे उम्मीद है कि मामले में आगे भी कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और सत्य की जीत होगी. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि मामले में सीबीआई द्वारा सिर्फ लीपापोती की गई हैं, इतने सारे गवाहों के बयान और सबूतों के बावजूद भी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करना सीबीआई की कार्यशैली पर प्रश्न उठाता है, जब विपक्षी दलों की नेताओं को प्रताड़ित करने की बात हो तो सीबीआई रेस हो जाती है लेकिन एक फर्जी मुठभेड़ मामले में लगता हैं किसी के दवाब में आकर क्लोजर रिपोर्ट सौपी है जो निंदनीय है, न्याय के अंतिम सांस तक ये जंग लड़ी जाएगी. गौरतलब है कि पलामू के बकोरिया में मुठभेड़ 8 जून 2015 को हुई थी. इसमें पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था. बाद में परिजनों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए हाईकोर्ट की शरण ली थी. सुनवाई के दौरान झारखण्ड हाईकोर्ट ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया. मारे गए लोगों में दो नाबालिग व एक पारा शिक्षक के भी शामिल होने की बात आई है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!