पलामू : झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद के गोदरमा गांव में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन चारों बच्चे बच नहीं पाये. बच्चों और मां को उचित इलाज नहीं मिल पाया, जिससे चारों बच्चों की मौत हो गयी. इलाज के नाम पर उससे 30 हजार रुपये भी लिये गये थे, लेकिन उसका इलाज नहीं हो पाया. बताया जाता है कि गोदरमा गांव की रहने वारली मोकिमा खातून को 12 दिन पहले घर पर ही प्रसव पीड़ा हुई थी. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)
इस दौरान एक बच्चे का जन्म घर पर ही हुआ, जिसके बाद महिला को बेहतर सुविधा के लिए गढ़वा के सरकारी अस्पताल में लेया गया, जहां से उसको मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया क्योंकि उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. वहां से उसको एक दलाल द्वारा आर्शीवाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको भर्ती कराया गया. वहां उसने एक-एक कर चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन चूंकि, वहां समुचित इलाज का इंतजाम नहीं था, इस कारण चारों बच्चों की मौत हो गयी. जिस बच्चे का पहले घर में जन्म हुआ था, उस बच्चे की सबसे बाद में मौत हो गयी. जिस मां के चार बच्चे की मौत हुई थी, उसको बिल देने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने दबाव दिया, जिसके बाद ही उसको जाने दिया गया. महिला के पति ने बताया कि अगर अस्पताल में सही सुविधा मिलती तो सभी बच्चे बच जाते. मरीज के साथ उस वक्त सहिया भी थी, लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर पायी. बताया जाता है कि उक्त अस्पताल में ऑपरेशन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी और वहां महिला को भर्ती करा दिया गया और इलाज भी किया गया.