Jharkhand- High-Court-प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की ली शपथ, अब न्यायाधीशों की संख्या 21 हुई

राशिफल


रांची:न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ ली.न्यायिक सेवा के वरीय अधिकारी बोकारो के प्रधान और जिला सत्र न्यायाधीश रहे हैं.हाईकोर्ट के हॉल में हुए शपथ ग्रहण समारोह मे चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन ने नये न्यायाधीश प्रदीप श्रीवास्तव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उन्हें न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को हाई कोर्ट में न्यायिक सेवा के कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किया गया है उनके शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 21 हो गई है जबकि कुल पद 25 हैं.हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या अधिकहोने से काम काज करने में आसानी होगी. कोर्ट में बहुत सारे केस लंबित है, लंबित केसों के निष्पादन करने में सहूलियत होगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!