जमशेदपुर : जमशेदपुर के स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट में हुई लाखों रुपये के रकम गबन करने के मामले में हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की है. इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की अदालत में की गयी है. जिसमें गबन मामले में जांच का आदेश सीबीआई को सौंपा गया है. गौरतलब है कि ट्रस्टी मोदपुर को केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्रालय के द्वारा 42 लाख रुपये मिला था. यह पैसा ट्रस्ट के सचिव रहे सरोज दास ने गबन कर लिया था. स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट को वर्ष 2002-03 में केंद्रीय जनजाति विकास मंत्रालय की ओर से 42 लाख रुपये मिले थे. इस रकम के गबन का आरोप से संबंधित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गयी थी. इस मामले में जमशेदपुर पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया था. उस वक्त भी सीबीआई जांच की मांग की गयी थी परंतु सरकार ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया था. जिसके बाद मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई है और हाईकोर्ट ने सीबीआई से जांच कराने का निर्देश दिया है.