रांची : देवघर के उपायुक्त रहते हुए जमशेदपुर के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सांसद निशिकांत दुबे को दिल्ली जाने के लिए देवघर एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में सांसद की ओर से किये गये केस में डीसी को बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश एसके द्विवेदी की अदालत में बहस हुई. इसके बाद न्यायालय ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री को राहत दे दी. हाईकोर्ट ने 24 नवंबर तक पीड़क कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि अगस्त 2022 में सांसद निशिकांत दुबे को दिल्ली जाने के दौरान देवघर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. उस समय देवघर के उपायुक्त आईएएस मंजूनाथ भजंत्री थे. इस मामले में सांसद दुबे ने उपायुक्त मंजूनाथ पर दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज करायी थी. दिल्ली में जीरो एफआइआर को निरस्त करने के लिए तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने याचिका दायर की है. इस मामले में सुनवाई हो रही थी. राज्य सरकार एवं प्रतिवादी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गयी है. आज की बहस में प्रतिवादी निशिकांत दुबे की ओर से पार्थ जालान और अमित सिन्हा ने दलील पेश की. वहीं पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने जानकारी दी थी कि दिल्ली में दर्ज जीरो एफआइआर को झारखंड पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है.