
रांची : झारखंड सरकार ने 10 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके अलावा कुल 15 झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत अपर मुख्य सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के पद पर पदस्थापित अरुण कुमारसिंह को अगले आदेश तक विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा विकास आयुक्त के पद पदस्थापित कैलाश कुमार खंडेलवाल को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है. इसके अलावा महानिदेशक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के पद पर पदस्थापित एल खियांग्ते को अपने कार्यों के साथ अपर मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग9 बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग शैलेश कुमार सिंह को अगले आदेश तक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. अजय कुमार सिंह को प्रधान सचिव कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के प द से हटाकर प्रधान सचिव, योजना सह वित्त विभाग बनाया गया है. वंदना डाडेल को वाणिज्यकर विभाग का प्रधान सचिव के पद से हटाकर प्रधान सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग भेज दिया गया है. हिमानी पांडेय को सचिव योजना सह वित्त विभाग के पद से हटाकर सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग बनाया गया है. राहुल शर्मा को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पद से हटाकर सचिव योजना सह वित्त विभाग (योजना प्रभाग) बनाया गया है. श्री शर्मा को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज व एनअारइपी बनाया गया है. सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इ-गर्वनेंस विरभाग के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार शर्मा को अगले आदेश तक सचिव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विबाग बनाया गया है. इसी तरह गव्य विकास के निदेशक कृपानंद झा को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी व इ-गवर्नेंस विभाग बनाया गया है. इसी तरह झारखंड प्रशासनिक सेवा के यतींद्र प्रसाद को विशेष सचिव ग्रामीण विकास विभाग से हटाकर एमडी, झारखंड राजय् खाद्य निगम बनाया गया है. चंद्रशेखर प्रसाद को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण साहेबगंज से हटाकर परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर बनाया गया है. राम कुमार सिन्हा को अपर सचिव पेयजल व स्वच्छता विभाग के पद से हटाकर अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है. अनिल कुमार सिंह को संयुक्त सचिव, गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के पद से हटाकर अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम बनाया गया है. सुनील कुमार को समेकित जनजाति विकास अभिकरण चाईबासा के पद से हटाकर बंदोबस्त पदाधिकारी दुमका बनाया गया है. सुनील कुमार सिंह को रांची का जियाजा का सचिव के पद से हटाकर परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण साहेबगंज बनाया गया है. अभिषेक श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग के पद से हटाकर परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण जामताड़ा बनाया गया है. अजय सिंह बड़ाई को सिमडेगा का जिला भूअर्जन पदाधिकारी बनाया गया है, वे पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे. सुमन पाठक को रांची नामकुम का एनआरएचएम का प्रशासी पदाधिकारी के हद से हटाकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी कोडरमा बनाया गया है. लीली एनोला लकड़ा को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी हजारीबाग के पद से हटाकर भू अर्जन पदाधिकारकी रामगढ़ बनाया गया है. अमर कुमार को अवर सचिव मंत्रिमंडल व निगरानी विभाग को भू अर्जन पदाधिकारी गढ़वा के पद पर पदस्थापित किया गया है. जय ज्योति सामंता को अवर सचिव कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के पद से हटाकर लातेहार का भूअर्जन पदाधिकारी बनाया गया है. मेनका को अवर सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग के पद से हटाकर अगले आदेश तक पलामू का भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.