
रांची : राज्य में पंचायत पंचायत सचिव और लिपिक वर्गीय नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने संकल्प जारी किया है. विभाग की ओर से झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दे दी गयी है. कार्मिक सचिव वंदना डांडेल ने बताया है कि वैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित सभी विज्ञापन जो कार्मिक विभागीय अधिसूचना 14 जुलाई 2016 से आच्छादित है तथा जिसका नियुक्ति पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है, उन नियुक्ति प्रक्रिया को रदद् अपूर्ण मानते हुए सभी विज्ञापनों को निरस्त किया जाये. इस मामले में अब नये सिरे से विज्ञापन जारी करने की कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले कार्मिक ने जेएसएससी सचिव को बीते 19 जनवरी को विज्ञापन संख्या 1/2011 और 2/2017 पर हाईकोर्ट द्वारा पारित अंतिम न्यायादेश के अनुपालन में एक मार्गदर्शन जारी किया था. इसमें कहा गया था कि 19 जनवरी को जारी संकल्प के अनुरूप 14 जुलाई 2016 से आच्छादित विज्ञापनों के संबंध में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. बता दें कि पंचायत सचिव और लिपिक वर्गीय नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन संख्या 1/2017 है. लिपिकीय वर्गीय संवर्ग में समाहरणालय लिपिकीय, कोषागार लिपिकीय, उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम का लिपिकीय, उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम का स्टेनोग्राफर तथा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पंचायत सचिव संवर्ग का विज्ञापन शामिल हैं.