खबरincome-tax-in-action-कोल्हान में आयकर विभाग अपने लक्ष्य से 200 करोड़ पीछे, तीन महीने...
spot_img

income-tax-in-action-कोल्हान में आयकर विभाग अपने लक्ष्य से 200 करोड़ पीछे, तीन महीने में आयकर विभाग लेगा जबरदस्त एक्शन, झारखंड के आयकर मुख्य आयुक्त ने कहा-खुद दे टैक्स या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे, आयकर विभाग ने पकड़ा विकलांग के नाम पर झारखंड में टैक्स चोरी का मामला, जानिए क्या है मामला, क्या है आयकर विभाग का लक्ष्य-video

राशिफल

दायें बैठे आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त झारखंड राकेश मिश्रा और पीसीआइटी कोल्हान अविनाश सहाय.

जमशेदपुर : झारखंड के मुख्य आयकर आयुक्त राकेश मिश्रा शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रिंसिपल कमीशनर ऑफ इंकम टैक्स अविनाश सहाय समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग की मंशा स्पष्ट करते हुए वैसे करदाताओं को सख्त निर्देश दिया है जो किसी न किसी रूप से टैक्स चोरी कर रहे हैं.

उन्होंने साफ कर दिया है कि विभाग के पास टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध है. श्री मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-2016 और 2016-2017 के आधार पर कई ऐसे करदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनके द्वारा टैक्स चोरी किया गया है. साथ ही एक ऐसे व्यक्ति की भी पहचान की गई है, जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोगों का टैक्स चोरी करने में सहयोग करता है. उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात उन्होंने कही. साथ ही श्री मिश्रा ने आम लोगों से तय समय सीमा पर टैक्स भरने की अपील की, ताकि सरकारी राजस्व की चोरी करने के एवज में उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

आयकर विभाग ने हजारीबाग अंचल के अधीन आने वाले क्षेत्र में गुरुवार को छापामारी भी की है, जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आये है, जिसमें डॉक्टरों के फरजी लेटर पैड और फरजी स्टांप पकड़ा गया है, जहां चार्टर्ड एकाउंटेंट खुद विकलांगता का सर्टिफिकेट बनाया जाता था और विकलांगता का छूट आयकर में लिया जाता है. आयकर विभाग के झारखंड के मुख्य आयुक्त राकेश मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को वित्तीय वर्ष 2019-2020 में लक्ष्य 459.15 करोड़ रुपये था, जिसके विपरित 251.83 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. करीब 200 करोड़ रुपये लक्ष्य से विभाग पीछे है, जिसके लिए विभाग की ओर से कदम उठाये जा रहे है. आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त ने कहा कि झारखंड में करीब 1000 ऐसे हाइ रिस्क फाइल है, जिसमें बड़े पैमाने पर कर वंचना का मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा झारखंड में करीब 3037 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें कोल्हान में करीब 300 करोड़ रुपये का बकाया यानी एरियर की राशि है, जिसकी वसूली की जानी है. आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त झारखंड राकेश मिश्रा और कोल्हान के पीसीआइटी अविनाश सहाय ने कहा कि हर हाल में वे लोग टैक्स की वसूली के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.

आयकर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मांगें रखी

आयकर कर्मचारी महासंघ, जमशेदपुर और आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने भी मुख्या आयकर आयुक्त, झारखण्ड राकेश मिश्रा से मुलाक़ात की और अपनी स्थानीय मांगो को उनके समक्ष रखा। मिलने वालों में , आयकर कर्मचारी महासंघ से झारखण्ड प्रदेश संगठन सचिव संतोष चौबे, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जमशेदपुर अध्यक्ष नरेंद्र कर्ण, पूर्ब सचिव प्रवीण चौहान आदि शामिल थे। आयकर राजपत्रित संघ के अध्यक्ष शैबाल सेन गुप्ता, के श्रीनिवास और एसी लाल भी मिलने वालों में शामिल थे।।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading