
रामगढ़: हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक एसपी कार्तिक एस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वे इस हादसे में घायल हो गए हैं. घटना रामगढ़ के पटेल चौक के पास बायपास फोरलेन की है. घटना के संबंध में बताया गया कि एसपी कार्तिक हजारीबाग से रांची जा रहे थे. इसी क्रम में एसपी की गाड़ी के सामने स्कूटी के आने से वह एक ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में एसपी के अलावा तीन बॉडीगार्ड भी घायल हुए हैं. इसके अलावा स्कूटी पर सवार महिला और दो बच्चे भी जख्मी हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और हजारीबाग के एसपी से घटना के बाबत जानकारी ली.

एसपी कार्तिक को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. रांची स्थित मेडिका में भर्ती कराया गया है. जहां उनका चल रहा है. इधर, स्कूटी पर पति-पत्नी व दो बच्चे सवार थे. इनके भी इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति खतंरे से बाहर है. एसपी हजारीबाग से रांची जा रहे थे. इस दौरान रामगढ़ जिले के पटेल चौक के आगे मुर्राम के पास बाइपास फोरलेन पर क्रॉसिंग पर एक स्कूटी अचानक सामने आ गया. इससे एसपी की इनोवा कार ने स्कूटी से टकराकर आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इनोवा में सवार एसपी के अंगरक्षक भी घायल हो गए. विदित हो कि कार्तिक एस सरायकेला- खरसावा के एसपी तथा जमशेदपुर के सिटी एसपी भी रह चुके है.

