खबरjharkhand-ips-property-disclosure-झारखंड पुलिस के कई आइपीएस-ips-अधिकारियों ने घोषित की अपनी अचल संपत्ति का...
spot_img

jharkhand-ips-property-disclosure-झारखंड पुलिस के कई आइपीएस-ips-अधिकारियों ने घोषित की अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा, जानिये जमशेदपुर के एसएसपी, चाईबासा एसपी, कोल्हान डीआइजी की कितनी है अचल संपत्ति, सरायकेला-खरसावां एसपी ने अब तक नहीं सौंपा ब्योरा, बोकारो, रांची से लेकर कई जिले के एसपी, डीजीपी से लेकर डीआइजी-आइजी और 80 आइपीएस की अचल संपत्ति जानिये कितने की है, जानिये किन लोगों ने नहीं सौंपा संपत्ति का ब्योरा, एक क्लिक में

राशिफल

राांची : गृह मंत्रालय के आदेश पर झारखंड के आइपीएस ऑफिसरों ने अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा सौंप दिया है. करीब 80 अधिकारियों ने अपनी संपत्तियों को सार्वजनिक किया है और अपना पूरा ब्योरा दिया है. दूसरी ओर, कई अधिकारी ऐसे है, जिन लोगों ने अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. संपत्ति का विवरण नहीं देने वालों में आइपीएस अधिकारी अजीत पीटर डुंगडुंग, अंबर लकड़ा, सरायकेला-खरसावां एसपी मोहम्मद अर्शी, अंजनी अंजन, ए नटराजन, अनुराग गुप्ता, टी कंडासामी, मनोज कौशिक, राजकुमार लकड़ा, कुमार रविशंकर, कुसुम पुनिया, अंबर लकड़ा, चंदन सिन्हा, अनुरंजन किसपोट्टा, मणिलाल मंडल, अंशुमन कुमार, हरिलाल चौहान, श्रीकांत एस खोत्रे, आनंद प्रकाश, श्रीकांत एस खोत्रे, हरिलाल चौहान, अंशुमन कुमार, कुमार शिवाशीष, शौर्य सुमन, अजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल है. इनको 31 जनवरी तक अपनी अचल संपत्तियों का ब्योरा सौंप देना था. वैसे डीजीपी एमवी राव के पास झारखंड की राजधानी रांची के कांके में 8.35 लाख की जमीन, तेलंगाना रंगारेड्डी श्रीलिंगापल्ली में 2.52 करोड़ का मकान, इससे सालाना 10.09 लाख की आय डीजीपी को होती है. आंध्रप्रदेश के गंटूर में 1.40 करोड़ का निर्माणाधीन मकान है, जिसके लिए उन्होंने एक करोड़ का लोन एचडीएफसी बैंक रांची से लिया है. एडीजी सीआइजी अनिल पालटा के पास रांची के कांके के सांगा में 97500 रुपये मूल्य का जमीन है. रांची के बरियातू के राधाकृष्ण गार्डेन में फ्लैट है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये बतायी जाती है. इससे अनिल पालटा की आय 2.04 लाख रुपये होती है. मकान की रिपेयरिंग के लिए आइसीआइसीआइ बैंक से उन्होंने लोन लिया है. पिता द्वारा रिपेयरिंग करायी गयी है. अनिल पालटा के पास हरियाणा के पंचकूला में अपार्टमेंट भी है, जो पैतृक संपत्ति का हिस्सा है, जिसका मूल्य 2.26 करोड़ रुपये है. डीजी आधुनिकीकरण केएन चौबे के पास भी रांची के कांके में 87 हजार 500 रुपये की एक जमीन है जबकि कोलकाता के ज्योति बासुनगर में 10.68 लाख रुपये मूल्य की जमीन है, जिसमें 1.06 लाख का पहला किश्त बैंक को भुगतान किया गया है. इसी तरह डीजी एसीबी नीरज सिन्हा ने बताया है कि उनकी पत्नी डॉ विजया के साथ संयुक्त प्रोपर्टी पटना में है, जिसका मूल्य 87.19 लाख रुपये है. इससे सालाना 18 लाख की आय होती है. रांची के श्रीराम गार्डेन में 43.20 लाख कीमत का एक फ्लैट है. एक फ्लैट को बेचकर उन्होंने यह फ्लैट खरीदा है. इसी तरह दिल्ली के साउथ द्वारिका में जेपी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में 1.65 करोड़ का एक फ्लैट है, जिससे 5.30 लाख का सालाना आय होता है. रांची के सांगा कांके में 97500 रुपये की एक जमीन भी उनके पास है. जमशेदपुर के पूर्व एसपी और आइजी सीआरपीएफ संजय आनंद लाठकर के पास महाराष्ट्र के नांदेड़ में 1.35 करोड़, 1.50 करोड़, 45 लाख रुपये, 25 लाख, 10 लाख, 22.50 लाख की अपनी पैतृक संपत्ति है. रांची में सीएसओ को-ऑपरेटिव सोसाइटी में 9.25 लाख रुपये की जमीन है जबकि महाराष्ट्र के लातुर में 12 लाख रुपये की जमीन है. पुणे में उनके पास 90 लाख की जमीन है जबकि नवी मुंबई में 1.15 करोड़ की हाउसिंग प्रोपर्टी है. जमशेदपुर के पूर्व एसपी और एडीजी अभियान नवीन कुमार सिंह के पास धनबाद के गोविंदपुर में 4910 वर्गफीट की जमीन है, जिसकी कीमत नहीं बतायी गयी है. रांची के कांके सुकुरहुटूी में 90 हजार रुपये की एक जमीन, कलांदे में 1.35 लाख रुपये की जमीन, नोएडा के जेपी ग्रींस में 49.19 लाख का एक प्लॉट, हजारीबाग में 7.35 डेसिमल जमीन, रांची सदर में 27.44 लाख रुपये की जमीन है. जमशेदपुर के पूर्व एसपी और एनआइए के आइजी आशीष बत्रा के पास रांची के सांगा में 6 लाख रुपये मूल्य की जमीन, हरियाणा के पंचकूला में1.10 करोड़ रुपये का प्लॉट, दिल्ली के बसंतकुंज में 93.60 लाख का फ्लैट, जिससे 8.40 लाख रुपये का सालाना आया है. आइजी सुमन गुप्ता के पास रांची अशोकनगर में एक करोड़ का एक मकान है जबकि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में 70 लाख रुपये की जमीन और मकान है. सीआरपीएफ के डीआइजी साकेत सिंह के पास बिहार के गया में पैतृक जमीन, कांके के सांगा में जमीन, नोएडा के सेक्टर 129 गौतमबुद्धनगर में जमीन, बाजार मूल्य की जानकारी नहीं है, वह संपत्ति उनकी है. जमशेदपुर के पूर्व एसपी और आइजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने जानकारी दी है कि उनके पास रांची के कांगे बोड़ेया में 27 लाख की जमीन, नगड़ी में 31 लाख की जमीन, कटहल मोड़ में 50 लाख की जमीन, दरभंगा में 15 और 20 लाख रुपये की पैतृक संपत्ति और पुदांग में भी उनके पास सेल सिटी में 40 लाख रुपये का मकान है. जमशेदपुर के पूर्व एसपी और वर्तमान में सीआइडी एसपी अनूप टी मैथ्यू के पास केरला के एर्नाकुलम में 70 लाख और 20 लाख की अलग-अलग जमीन है. डीआइजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह के पास सेल सिटी में निर्माणाधीन मकान, पत्नी द्वारा अब तक 34 लाख रुपये खर्च दिखाया गया है. सरायकेला-खरसावां के पूर्व एसपी और डीआइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के पास जमशेदपुर में 1310 वर्गफीट का जमीन, सरायकेला-खरसावां जिले में 10 कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट है, वासुदेव रिजेंसी में 2060 वर्ग फीट का एग्रिमेंट है जबकि हजारीबाग मुफस्सिल में 12 डेसिमल जमीन है. जमशेदपुर के पूर्व एसपी और डीआइजी बजट अनूप बिरथरे के पास उत्तरप्रदेश के ललितपुर में 1.30 करोड़ रुपये की पैतृक जमीन है जबकि 80 लाख रुपये का ज्वाइंट मकान है. 80 लाख रुपये का एक और ज्वाइंट मकान है. ग्वालियर में तीन भाईयों के साथ संयुक्त प्रापर्टी है. भाइयों के साथ ही संयुक्त प्रोपर्टी है. बोरियो में पत्नी के नाम पर 40 लाख रुपये की एक जमीन भी है. पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी अजय लिंडा के पास रांची के नगड़ी में 75 लाख रुपये की पैतृक संपत्ति है जबकि रांची के डागराटोली में 2.75 करोड़ की एक जमीन है. जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणनन के पास तमिलनाडू में कमराजनगर में 23 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति है. जैप 2 के कमांडेंट और सरायकेला-खरसावां के पूर्व एसपी इंद्रजीत महथा के पास बोकारो के चास में पैतृक जमीन है, जिससे उनको दो लाख रुपये का सालाना आय होता है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा के पास पटना के दीघा में एक करोड़ की कृषि योग्य पैतृक जमीन है. राजीव नगर में 22 लाख का मकान, कांके के चामा में 29 लाख रुपये का बाजार मूल्य की 38 डेसिमल जमीन है, जिस पर 20 लाख रुपये का लोन भी है. बोकारो एसपी और जमशेदपुर के पूर्व सिटी एसपी चंदन झा के पास बिहार के मधुबनी में 1.75 लाख रुपये की जमीन है जबकि चिरौंदी में 63 लाख का एक प्लॉट है. जमशेदपुर के पूर्व सिटी एसपी और एसपी रामगढ़ प्रभात कुमार के पास बिहार के वैशाली जिले में कृषि योग्य जमीन है जबकि पटना के गोला रोड में 75 लाख रुपये का फ्लैट है. हाजीपुर में 48 लाख रुपये की जमीन है जबकि रांची के खेलगांव हाउसिंग कांप्लेक्स में 65 लाख का डुप्लेक्स है, जिस पर होम लोन भी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading