
रांची/जमशेदपुर : नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित केंद्रीय नगर विकास विभाग के स्वच्छता पुरस्कार वितरण समारोह में झारखंड को नंबर वन स्थान प्राप्त हुआ है. 100 से कम शहरी निकाय वाले राज्यों में झारखंड को नंबर वन का अवार्ड दिया गया है. इस अवार्ड को राज्य के नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे और राज्य शहरी अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने अवार्ड ग्रहण किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड ने यह अवार्ड प्रदान किया. दूसरी ओर, जमशेदपुर का नाम एक बार फिर से रोशन हुआ है. (नीचे पूरी खबर देखें)

नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जमशेदपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर एवं टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (पहले जुस्को) के कैप्टन धनंजय मिश्रा को संयुक्त रुप से यह सम्मान सौंपा. विदित रहे कि गांधी जयंती से शुरू हुए अमृत महोत्सव 2021 के तहत देश भर के शहरी एवं ग्रामीण निकायों द्वारा स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे अभियान का सर्वे किया जा रहा है. (नीचे पूरी खबर देखें)

इसमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाले निकायों को सम्मानित किया जा रहा है. पहले स्थान पर एक बार फिर से इंदौर नगर निगम ने अपना परचम लहराया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस जेएनएसी एरिया को भी गारवेज फ्री सिटी और स्खच्छता सफाई मित्र कैटेगोरी में पुरस्कार केलिए चुना गया. इसके अलावा स्वच्छता में जुगसलाई को भी झारखंड में प्रथम स्थान घोषित किया गया. जुगसलाई नगर परिषद को जहां कम जनसंख्या वाले शहरी इलाके में पूरे झारखंड में अव्वल जबकि जमशेदपुर अक्षेस को गारबेज फ्री सिटी के लिए चुना गया था.