रांची: झारखंड में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 14 सितंबर को होगी. यह बैठक शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को हरी झंडी मिल सकती है. इसमें मुखिया की वित्तीय शक्ति 2.50 लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक किया जा सकता है. इसके अलावा झारखंड राज्य में किराया, पट्टा नियमावली में संशोधन हो सकता है.(नीचे भी पढ़े)
इसके तहत किराया विवाद को सुलझाने का पावर डीसी से वापस लेकर न्यायाधीकरण को दिया जा सकता है. इसके अलावा भी झारखंड राज्य की कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को बैठक में फैसला लिया जा सकता है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने सभी विभागों से कैबिनेट की बैठक के लिए अपने-अपने प्रस्ताव को मांगा है, जिस पर अंतिम मुहर लगेगी.