Jharkhand jmm politics – झारखंड की सत्ताधारी झामुमो में फिर लगी आग, लोबिन हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-सीएम विधायकों के फोन तक नहीं उठाते है, धोखेबाज है, विवेकहीन है, जानें क्या है मामला

राशिफल

रांची : झारखंड के सत्ताधारी पार्टी झामुमो में आपसी खींचातानी शुरू हो गयी है. गुरुजी और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के करीबी बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ हमला बोल दिया है. वे यहीं नहीं रुके है. झामुमो से राजमहल के इकलौते सांसद विजय हांसदा पर भी हमला बोला है और कहा है कि मुख्यमंत्री और सां सद धोखेबाज है. विधायक लोबिन हेम्ब्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विवेकहीन हो गये हैं, वे बेलगाम हो चुके है. ताजा मामला लोबिन हेम्ब्रम ने महगामा में खुलने वाले 300 बेड के अस्पताल का उठाया है. (नीचे भी पढ़ें)

गोड्डा जिले के महगामा में 300 बेड के अस्पताल को बनाने के लिए लोबिन हेम्ब्रम विरोध जता रहे हैं. विधायक अपने चाहते थे कि बोआरीजोर इलाके में अस्पताल बनाना चाहते थे. विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बताया कि उनकी बात नहीं मानी गयी. उनके साथ धोखेबाजी की गयी है. उनका कहना है कि वे अस्पताल को लेकर मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत की थी, लेकिन यह अस्पताल महगामा में बना दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि गोड्डा में उनके पास जमीन पर्याप्त है, जहां अस्पताल खोला जा सकता है. विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार फोन किये, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता का भी फोन का कॉल बैक तक मुख्यमंत्री नहीं करते है. उन्होंने बताया कि गोड्डा के महगामा में अंतत: अस्पताल को लेकर एमओयू कर दिया गया. इसीएल द्वारा सीएसआर फंड से 300 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. इसके लिए 300 करोड़ खर्च होना है, जो 11 साल पहले मंजूरी मिली हुई थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!