जमशेदपुर : सिविल जज की नियुक्ति परीक्षा में आवेदन करने की तिथि में बदलाव करते हुए अभ्यर्थियों को एक सप्ताह का और समय दिया जाएगा. नियुक्ति परीक्षा में 35 वर्ष से अधिक आयु वालों को फॉर्म भरने के लिए हाईकोर्ट ने एक सप्ताह का समय और दिया है. ज्ञानरंजन शाहदेव एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने छूट दी है. बताते चले कि 21 सितंबर को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी. (नीचे भी पढ़ें)
गुरुवार को प्रार्थियों ने हाईकोर्ट से समय देने का आग्रह किया था. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अभ्यर्थी 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते है. झारखंड में जूनियर सिविल जज नियुक्ति परीक्षा में 35 साल की अधिकतम उम्र सीमा पार करने वाले अभ्यर्थियों को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी थी. प्रार्थियों के द्वारा कोर्ट को जानकारी दी गई थी कि राज्य सरकार ने पिछले 5 साल से कोई परीक्षा नहीं ली है. इस कारण उनकी उम्र निर्धारित सीमा से यानि 35 वर्ष से अधिक हो गई है.